दिल्ली-NCR में प्रदूषण का खतरनाक कहर, AQI हुआ 750 पार

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कुछ दिन पहले तक 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं ने हवा को कुछ हद तक साफ रखा था, लेकिन अब हवाओं की गति घटकर करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है। जैसे ही हवा थमी, वैसे ही प्रदूषण ने पूरे दिल्ली एनसीआर को अपनी चपेट में ले लिया और चारों ओर धुंध और जहरीली हवा की चादर दिखाई देने लगी है।

दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 से लेकर 750 के पार दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी प्रदूषण का स्तर लगभग इसी तरह बना रह सकता है। हवाओं की सुस्ती के चलते दिन में धूप अब ज्यादा तीखी महसूस हो रही है, जबकि ठंडी हवाएं जो पहले राहत देती थीं, लगभग गायब हो चुकी हैं। हालांकि रात के समय हल्की ठंड अभी भी बनी हुई है।

मौसम को लेकर राहत की बात यह है कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार नहीं हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। हवाओं की रफ्तार में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिख रही है, ऐसे में आने वाला सप्ताह ज्यादा ठंड लेकर नहीं आएगा।

प्रदूषण बढ़ने की वजहों पर बात करते हुए स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहे हैं, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसके चलते मैदानी इलाकों में हवाएं कमजोर पड़ गई हैं। अगले शनिवार और रविवार को उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।

हवाओं की कमजोरी का सीधा असर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों पर पड़ा है, जहां प्रदूषण तेजी से बढ़ गया है। मैदानी इलाकों में कोहरे की स्थिति बन रही है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून अभी भी कमजोर बना हुआ है, हालांकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News