दिल्ली की हवा बेहद जहरीली, GRAP 3 के बाद तुरंत लागू हुआ GRAP 4

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शनिवार को दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता स्तर के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सबसे सख्त प्रदूषण-रोधी प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। यह कदम हालात को और अधिक बिगड़ने से रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा उस समय लिया गया, जब शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से खराब होता चला गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे AQI 431 दर्ज किया गया था, जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 441 पर पहुंच गया। इससे यह आशंका गहराने लगी कि प्रदूषण स्तर जल्द ही “गंभीर+” श्रेणी को भी पार कर सकता है।

CAQM ने बताया कि AQI में यह तेज बढ़ोतरी कई प्रतिकूल कारकों के कारण हुई है। इनमें हवा की गति का बेहद धीमा होना, वातावरण का स्थिर रहना, प्रतिकूल मौसम की स्थिति और प्रदूषकों का सही तरीके से फैलाव न होना प्रमुख कारण हैं। इन परिस्थितियों के चलते प्रदूषक वातावरण में लंबे समय तक बने रहे, जिससे वायु गुणवत्ता और खराब हो गई।

बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, CAQM की GRAP पर गठित उप-समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से स्टेज-IV लागू करने का निर्णय लिया। यह GRAP का सबसे उच्च स्तर है, जिसके तहत कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्टेज-IV के तहत लागू किए गए ये सभी उपाय, एक्शन प्लान के स्टेज-I, स्टेज-II और स्टेज-III के तहत पहले से लागू नियंत्रणों के अतिरिक्त हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और वायु गुणवत्ता में सुधार न होने की स्थिति में आगे और सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News