जल्द होगी भारत और चीन के बीच 19वें दौर की सैन्य वार्ता, पूर्वी लद्दाख समेत इन मसलों पर हुई बातचीत

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 11:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत और चीन ने बुधवार को यहां प्रत्यक्ष राजनयिक वार्ता शुरू की और इस दौरान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के अन्य बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने के प्रस्ताव पर ‘स्पष्ट और खुले' तरीके से चर्चा हुई। 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शांति और सद्भाव की बहाली द्विपक्षीय संबंधों के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करने में मदद करेगी और इस उद्देश्य के लिए दोनों पक्ष जल्द से जल्द अगले दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। यह बैठक भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के कार्य तंत्र ढांचे (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत हुई। 

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर हालात की समीक्षा की और बाकी क्षेत्रों से पीछे हटने के प्रस्ताव पर स्पष्ट और खुले रूप से चर्चा की।'' विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों 19वें दौर की वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमत हैं। बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनल के जरिए लगातार चर्चा कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News