18 साल की बेटी ने दूसरे समुदाय के लड़के से किया प्यार, गुस्साए पिता ने की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कलबुर्गी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता ने अपनी 18 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसका खौफनाक राज खुल गया।

दूसरे समुदाय के लड़के से था प्यार
यह घटना कलबुर्गी के एक गाँव की है। यहाँ रहने वाली 18 साल की लड़की को दूसरे समुदाय के एक लड़के से प्यार हो गया था। यह रिश्ता उसके पिता शंकर को बिल्कुल मंजूर नहीं था। शंकर को डर था कि अगर उनकी बेटी का यह प्रेम संबंध आगे बढ़ता है, तो उनकी बाकी चार बेटियों की शादी में दिक्कत आ सकती है।

आत्महत्या का झूठा नाटक
गुरुवार की सुबह, गांव में यह खबर फैली कि लड़की ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। गाँव वाले भी इस बात पर यकीन कर बैठे और बिना किसी सवाल के उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। अंतिम संस्कार हो भी चुका था, लेकिन कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने उठाया पर्दा
पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की गहराई से जाँच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। लड़की ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसके पिता शंकर ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद, उसने बेटी के मुँह में कीटनाशक डालकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शंकर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया। फ़ॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस को शंकर के दो रिश्तेदारों पर भी शक है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News