ऑपरेशन सिंदूर के दिन जन्मी बच्ची का नाम घरवालों ने रखा ‘सिंदूरी’, परिवार ने दिखाई देशभक्ति

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए साहसिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज अब सीमाओं से निकलकर देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है। इसी कड़ी में बिहार के कटिहार जिले से एक खास खबर सामने आई है। यहां इस ऐतिहासिक ऑपरेशन के दिन एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया। परिजनों ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अपनी बच्ची का नाम ‘सिंदूरी’ रख दिया।
PunjabKesari
ऑपरेशन के दिन हुआ बच्ची का जन्म
भारतीय सेना ने 7 मई 2025 की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसी दिन कटिहार के एक निजी अस्पताल 'कटिहार सेवा सदन' में संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर एक बच्ची ने जन्म लिया।

नाम रखा गया ‘सिंदूरी’
परिवार ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए अपनी नवजात बेटी का नाम ‘सिंदूरी’ रखा। परिजनों का कहना है कि यह नाम उन्हें भारतीय सेना की वीरता की याद दिलाता है और उन्होंने यह नाम देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर चुना है।
PunjabKesari
परिजन बेटी को बनाना चाहते हैं सैनिक
परिवार के सदस्य कुंदन कुमार और सिंपल देवी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दिन हमारी बच्ची का जन्म हमारे लिए दोहरी खुशी लेकर आया। हम चाहते हैं कि हमारी बेटी बड़ी होकर भारतीय सेना में भर्ती हो और देश सेवा करे।” जैसे ही यह खबर फैली, कटिहार के स्थानीय लोग परिवार के इस फैसले की सराहना करने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News