राजस्थान के जयपुर में 116 ग्राम कोकीन जब्त, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 116 ग्राम कोकीन जब्त की गयी और इस सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 45,000 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, एक लेपटाप और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी जयपुर में किराये के मकान में रह रहे थे और कॉलेज के छात्रों तथा अन्य लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिक इमैनुएल चुकवुडी बुबे (30) और अफ्रीका एवेन्यू के माइकल (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने आज बताया कि माइकल का वीजा खत्म हो चुका है। माइकल को स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News