राजस्थान : भीषण गर्मी से मिली राहत, IMD ने 2 जुलाई तक बारिश होने का लगाया अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 01:12 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर (72.3 मिलीमीटर) व पूर्वी राजस्थान के कामां (भरतपुर) में (68 मिलीमीटर) दर्ज की गई है।

PunjabKesari

केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से 2 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र ने बताया कि भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से 2 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News