दिल्ली में गंगा राम अस्पताल के 114 चिकित्साकर्मी क्वारनटीन, 2 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:08 AM (IST)

नई दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में दो चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गंगा राम अस्पताल में हाल ही में दो रोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद लगभग 114 स्वास्थ्य कर्मियों को पृथक कर दिया गया था। उन्हीं में से दो चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इन दो स्वास्थ्य कर्मियों में एक नर्स और एक चिकित्सा तकनीशियन है। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा ओपीडी के दो रोगी भी गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। बुधवार को उनके नमूने लिए गए थे। 

वहीं, दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित अग्रसेन अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके अलावा 13 मार्च से 7 अप्रैल तक जिन्होंने भी इस अस्पताल में इलाज कराया है, उन्हें अगले 15 दिनों तक होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है। इस अस्पताल में इस सप्ताह कोरोना वायरस के 8 पॉजिटिव केस पाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News