शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से :सीबीएसई

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को यह घोषणा की। इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए और दोनों कक्षाओं में लड़कों की तुलना में अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड ने 2025 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से कराने का फैसला किया है।'' इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 28 दिन में और 12वीं की परीक्षाएं 47 दिन में संपन्न हुईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News