Gold ने कराया 25% का मुनाफा सिर्फ 4 महीने में, अभी खरीदें या करें इंतज़ार? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  साल 2025 के शुरुआती चार महीने सोना निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहे। जनवरी से अप्रैल तक सोने की कीमतों में करीब 25% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। MCX और COMEX दोनों ही एक्सचेंजों पर Gold ने रिकॉर्ड हाई छुआ है। इस बढ़त के पीछे कई अहम कारण हैं - दुनियाभर में जारी भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक खींचतान, और इंफ्लेशन का बढ़ता दबाव। वहीं, केंद्रीय बैंकों द्वारा भारी मात्रा में गोल्ड की खरीदारी ने भी कीमतों को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

क्यों बढ़ी Gold की कीमत?

भू-राजनीतिक तनाव ने बढ़ाया Safe Haven एसेट की डिमांड

रूस-यूक्रेन विवाद, ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता तनाव और वैश्विक अनिश्चितता ने निवेशकों को सेफ हेवन की ओर रुख करने को मजबूर किया।

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर ने बढ़ाई चिंता

इन दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव के चलते भी निवेशक शेयर बाजार या क्रिप्टो की जगह अब सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।

महंगाई के डर से सोने में रुचि

महंगाई की बढ़ती दर से बचने के लिए भी लोग गोल्ड को इंफ्लेशन हेज की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

"बाइंग ऑन डिप" की रणनीति अपनाएंमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के नवनीत दमानी का मानना है कि, "नीतिगत अनिश्चितता और वैश्विक तनाव के माहौल में सोना एक जरूरी संपत्ति बन गया है। निवेशकों को डिप्स यानी गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।" "इस वक्त प्रॉफिट बुकिंग करना बेहतर" वेंचुरा सिक्योरिटीज के कमोडिटी प्रमुख एनएस रामस्वामी कहते हैं, "अभी तेजी के समय सोना खरीदना रिस्की हो सकता है। यह तेजी अब अपने पीक पर है और कभी भी करेक्शन आ सकता है।" "टुकड़ों में करें निवेश" VT मार्केट्स के ग्लोबल ऑपरेशंस हेड रॉस मैक्सवेल की सलाह है, "लॉन्ग टर्म निवेशक गोल्ड को छोटे-छोटे हिस्सों में खरीदें ताकि किसी बड़े झटके से बचा जा सके।"

तो क्या करें निवेशक? खरीदें या रुकें?

अगर आप लॉन्ग टर्म गोल के लिए गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो अभी का वक्त सही हो सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स की सलाह है कि पूरी रकम एक साथ निवेश न करें। गिरावट पर धीरे-धीरे और छोटे हिस्सों में निवेश करना एक समझदारी भरा कदम होगा।

2025 में अब तक का गोल्ड परफॉर्मेंस:

महीना गोल्ड प्राइस ग्रोथ
जनवरी 6%
फरवरी 5.5%
मार्च 7%
अप्रैल 6.5%
कुल 25%+ रिटर्न

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News