अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 10 साल के बच्चे को चढ़ाया 'O पॉजिटिव' की जगह 'AB+' ब्लड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इस अस्पताल में 10 साल के बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया। मामला सामने आने के बाद परिवारवालों द्वारा हंगामा किया गया।
घटना सामने आने के बाद बच्चे के टेस्ट करवाए गए हैं, जिसमें उसकी रिपोर्ट्स नार्मल आई हैं। जानकारी अनुसार बच्चे की बचपन से किडनी छोटी होने के कारण खराब हो गई थी। इस वजह से तबीयत खराब होने के कारण 5 दिसंबर को उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे को अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट करवाया गया। जहां उसे 7 दिसंबर को 'O' पॉजिटिव ब्लड जगह AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। इसके दो दिन बाद 9 दिसंबर को फिर AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया.
इस सारी घटना का खुलासा पेशेंट की फाइल सामने आने के बाद हुआ। दावा किया जा रहा है कि-बच्चे की हालात अभी स्थिर है। इसकी जांच के लिए हॉस्पिटल अधीक्षक कैलाश मीणा की ओर से कमेटी बनाई भी गई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही खुलासा होगा कि गलती किसकी थी।