देश में कोरोना से एक और मौत, बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बाद एक और मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बेंगलुरु में कोरोना पीड़ित 84 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले ठाणे में 21 साल के युवक की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना के 350 एक्टिव केस हैं। 

हाल ही में भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट्स, NB.1.8.1 और LF.7, की पहचान की गई है। ये वेरिएंट्स चीन और अन्य एशियाई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का कारण बने हैं। भारत में इन वेरिएंट्स के कुछ सीमित मामले सामने आए हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है। 

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एक नई एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन्स की पर्याप्त व्यवस्था रखें। सभी पॉजिटिव कोविड सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजा जाए। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर रोज़ अपलोड करनी है।

सावधानियां और सलाह
मास्क का उपयोग: भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करें। 

हाथों की सफाई: बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइज़र का उपयोग करें। 

जीनोम सीक्वेंसिंग: सभी पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं। 

स्वास्थ्य निगरानी: बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News