आज बन रहा है विशेष योग, राजपाट का सुख भोगने के लिए करें कुछ उपाय

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 08:03 AM (IST)

सनातन धर्म में वैसे तो सभी एकादशी व्रत अपना-अपना महत्व रखते हैं लेकिन निर्जला एकादशी को अत्यधिक पुण्यदायिनी माना गया है। आज निर्जला एकादशी और बृहस्पतिवार का शुभ योग बन रहा है। यह दोनों दिन लक्ष्मीपति भगवान विष्णु को समर्पित हैं। बृहस्पतिवार को व्रत व पूजन करने से धन,पुत्र और विद्या की प्राप्ति होती है। निर्जला एकादशी के दिन उपवास, दान और हरि नाम करने से साल भर के एकादशी व्रत का पुण्य प्राप्त होता है एवं संसार की कोई भी वस्तु प्राप्त की जा सकती है।  

राजपाट का सुख भोगने की इच्छा रखते हैं तो आज बन रहे विशेष योग के चलते अवश्य करें यह उपाय

* सुबह उठकर बारह बार कुल्ला करने के बाद जल में केसर मिलाकर स्नान करें।

 

* केसर या हल्दी का त‌िलक मस्तक और नाभि पर लगाएं।

 

* सूर्य डूबने से पहले 108 तुलसी दल तोड़कर उनकी माला बनाकर युगल सरकार को पहनाएं।

 

* सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा पीले धागे में बांधकर गले में पहनें।

 

* कार्यस्थल पर बनें मंदिर में कमल गट्टे की माला बिछाएं उसके ऊपर महालक्ष्मी का चित्र अथला प्रतिमा स्थापित करने से व्यापार में कभी किसी भी तरह की कमी नहीं आती। भारी मुनाफे के साथ गल्ला भरा रहता है।

 

* दुकान का गल्ला या घर का कैशबाक्स भरा रहे इसके लिए उसका मुख दक्षिण और पश्चिम दीवार की ओर होना चाहिए। उसमें लाल रंग का कपड़ा बिछाकर श्री यंत्र स्थापित करें।

 

* शाम को तुलसी के सामने देसी घी का दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

 

* सूरज ढलने से पहले हल्दी और चने की दाल डालकर केले के पेड़ पर अर्पित करें। शाम को सरसों के तेल का दीपक करें। 

 

* पीले रंग के फल दान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News