वीजा ऑन अराइवल देने पर विचार कर रहा UAE

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। फिलहाल यह सुविधा उन्हीं भारतीय पासपोर्ट धारको को मिलती है, जो अमेरिकी वीजा या ग्रीन कार्ड रखते हैं या फिर जिनके पास यूके या ईयू का रेजिडेंट वीजा हो।

यूएई के दिल्ली स्थित दूतावास ने कहा है, 'हमारे यहां भारतीय नागरिकों के लिए वीजा संबंधी बंदिशों में ज्यादा नरमी पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जा सकती है।'

भारत से पिछले साल 16 लाख लोग यूएई गए। इसमें भी सिर्फ दुबई जाने वाले भारतीयों की संख्या पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई, जो इसके एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा थी। इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीजा बंदिशों को नरम किया गया है। 

दूतावास ने नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो वहां जाने वाले भारतीय नागरिकों के काम आएगा। इनकी जरूरतों और सवालों के लिए इस ऐप में कई सूचनाएं और फीचर्स हैं। यात्रा सुरक्षित और बाधारहित हो, इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News