भारत दौरे पर आएंगे चीनी विदेश मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 07:05 PM (IST)

बीजिंगः चीनी विदेश मंत्री 11 दिसंबर को नई दिल्ली में होने जा रही रूस, भारत, चीन (रिक) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करेंगे और शीर्ष भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। यह जानकारी आज चीनी विदेश मंत्रालय ने दी।

वांग की यात्रा डोकलाम गतिरोध के बाद किसी उच्चस्तरीय चीनी अधिकारी की पहली भारत यात्रा है। डोकलाम गतिरोध 73 दिन तक चला था और यह चीनी सैनिकों द्वारा भारत के चिकन नेक कॉरिडोर के पास अपना निर्माण कार्य रोके जाने के बाद 28 अगस्त को खत्म हुआ था।  

 बैठक के दौरान तीनों विदेश मंत्री साझा चिंता के बड़े अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे तथा त्रिपक्षीय सहयोग को गहरा करेंगे। प्रवक्ता ने कहा, हमारा मानना है कि तीनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों के तहत बैठक के अपेक्षित परिणाम निकलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News