चीन को उम्मीद :चार पक्षीय सम्मेलन से हमें कोई नुकसान नहीं : चीन

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 07:11 PM (IST)

बीजिंग: भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ कामकाजी स्तर की चार पक्षीय बैठक के ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव पर चीन ने सतर्क प्रतिक्रिया दी है। बीजिंग को उम्मीद है कि इससे तीसरे पक्ष (चीन)का हित प्रभावित नहीं होगा या उसे निशाना नहीं बनाया जाएगा।

भारतीय विदेश विभाग ने पिछले महीने कहा था कि अमरीका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ कम समय में कामकाजी स्तर की चार पक्षीय बैठक पर विचार कर रहा है। हालांकि, चीन ने प्रस्ताव को क्षेत्र में उसके प्रभाव से मुकाबला करने के प्रयास के तौर पर देखा था।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि ऐसी व्यवस्था से देशों के बीच आपसी भरोसा बढ़ेगा और उसका हित प्रभावित नहीं होगा। मंत्रालय ने एक लिखित जवाब में कहा, ‘‘चीन को उम्मीद है कि संबंधित देशों के बीच तालमेल समय की प्रवृत्ति को अपनाएगा, जिसका संदर्भ शांति, विकास और सहयोग तथा साझा फायदे से है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘हमें उम्मीद है कि देशों और क्षेत्रों के बीच आपसी भरोसा बेहतर करने में यह फायदेमंद होगा, साथ ही तीसरे पक्ष के हित को निशाना बनाए बिना या प्रभावित किए बिना इलाके के भीतर अमन-चैन, समृद्धि की हिफाजत और उसे बढ़ावा देगा। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News