चीन की चिंता, अमेरिका हरित प्रौद्योगिकी पर बढ़ा सकता है शुल्क

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 04:27 PM (IST)

चीनः अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने चीन की अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन उससे घरेलू विनिर्माण नीतियों को बदलने की अपील की है। चीन के सरकारी मीडिया ने उनके संदेश का विश्लेषण करते हुए कहा कि अमेरिका हरित ऊर्जा उत्पादों पर अधिक शुल्क लगा सकता है। येलेन ने चीन के प्रमुख औद्योगिक शहर क्वांगचो से अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की। 

उन्होंने अब तक वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका चीन की अनुचित व्यापार प्रथाओं के बारे में क्या सोचता है। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि येलेन की यात्रा एक अच्छा संकेत है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं बातचीत कर रही हैं। 

समाचार एजेंसी ने साथ ही कहा कि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में चीन की अत्यधिक क्षमता के बारे में बात करके अमेरिका ने संरक्षणवादी कदम उठाने के संकेत दिए हैं, ताकि अमेरिकी कंपनियों को बचाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News