गणेश जी के Birthday पर भटके हुए लोग अवश्य करें ये उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 04:10 PM (IST)

गणेश जयंती को शास्त्रों में गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अनेक शास्त्रों के अलग-अलग मत हैं परंतु महाराष्ट्र में इस उत्सव को तिल कुण्ड चतुर्थी के नाम से जाना जाता है तथा इस चतुर्थी को वरद चतुर्थी भी कहा जाता है।मुगदल पुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी कोे गणेश जयंती का उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव मूलत: महाराष्ट्र, कोंकण में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की भांति ही यह पर्व मध्याह व्यापिनी पूर्वविद्धा चतुर्थी के समय मनाया जाता है।

इस चतुर्थी पर भटके हुए लोग कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर मनचाही खुशियां पा सकते हैं:
 
* गणेश जी पर हल्दी से पीले किए गए गोमती चक्र चढ़ाएं। फिर उन्हें तिजोरी में रख लें। लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी।
 
 
* गणेश जी पर चार लड्डू का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान करें। पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी।
 
* पीले फूल चढ़ाएं। धन हानि से बचेंगे।
 
* पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर गणेश जी पर अर्पित करें। शत्रुओं का नाश होगा।
 
* मक्की के दाने गणेश जी पर चढ़ाकर रसोई घर में छिपा कर रख दें इससे अन्न-धन की कमी नहीं होगी। 
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News