बैसाखी स्पैश्ल: तीर्थों के समान पुण्य अर्जित करने के लिए घर पर करें खास स्नान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 02:48 PM (IST)

बैसाखी पर सरोवरों में स्नान करने के पीछे एक वैदिक धारणा भी छिपी हुई है। कहा जाता है कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से सूर्य की किरणें मनुष्य के लाल रक्त अणुओं में एकदम तापमान (गर्मी) बढ़ा देती है। इस दृष्टि से सूर्योदय से 15 मिनट पूर्व और 15 मिनट पश्चात यानी आधे घंटे के समय के लिए निरंतर बहते साफ पानी में स्नान करने से शारीरिक आरोग्यता प्राप्त होती है। यही कारण है कि बैसाखी के दिन धार्मिक स्थानों के सरोवरों या नदियों में स्नान करना लाभप्रद माना गया है।

 

बैसाखी पर गंगा स्नान, दान और सूर्य उपासना का विशेष महत्व है। जो लोग धार्मिक स्थानों के सरोवरों या नदियों में स्नान करने में असर्मथ हों वो घर पर ही किसी पवित्र नदी अथवा सरोवर के जल को स्नान करने वाले जल में मिला कर नहाने से तीर्थों के समान पुण्य अर्जित कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News