देवी दुर्गा की कृपा अौर धन लाभ के लिए करें ये सरल उपाय

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 10:09 AM (IST)

नवरात्रों में मां दुर्गा के पूजन से सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। नवरात्रों में विधि-विधान से पूजन करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है अौर गरीबी दूर होती है। मां की कृपा से कार्यों में आ रही बाधाअों से मुक्ति मिलती है। 

 

* मां दुर्गा के सामने धन की तंगी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें। उसके पश्चात मां को सात इलायची अौर थोड़ी सी मिश्री का भोग लगाएं।

 

* मां दुर्गा को धुनी की सुगंध अति प्रिय है। इसके लिए नवरात्र में सुबह-शाम को लोबाल, गूगल में चंदन पाऊडर मिलाएं अौर गोबर के कंड़ों को जलाकर घर में धूनी करें।

 

* आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने हेतु नियमित रुप से दुर्गा सप्तशती के 11 वें अध्याय का पाठ करें। 

 

* नवरात्रों में मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान के मंदिर में लाल ध्वज दान करें।

 

* जिन कन्याअों के विवाह में रुकावटें आ रही हों उन्हें नवरात्र की नवमी को एक लाल साड़ी, हल्दी, सिंदूर अौर मेहंदी मां दुर्गा को अर्पित करें। ये कार्य गुप्त रुप से करें। किसी को न बताएं।

 

* सप्तमी नवरात्रे को व्रत रखकर मंदिर में केले का पौधा लगाएं।

 

* नवरात्रों में अष्टमी या नवमी को घर में कन्याअों को भोजन करवाएं अौर दक्षिणा स्वरूप कोई उपहार दें। ऐसा करने से माता दुर्गा प्रसन्न होकर व्यक्ति की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News