अमेरिका ने रूस को दिखाया ठेंगा! यूक्रेन के लिए फिर बढ़ाया मदद का हाथ, ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप को कहा धन्यवाद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:25 PM (IST)

Washington: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने फिर से फोन पर बातचीत की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस बातचीत की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी और अमेरिका की मदद के लिए ट्रंप को धन्यवाद कहा। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि अमेरिका से नई मदद मिल रही है, जिससे यूक्रेन की सुरक्षा और मजबूत होगी। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह युद्ध को जल्द खत्म करवाना चाहते हैं। हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक शांति समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।
ज़ेलेन्स्की ने लिखा,‘‘मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की। यह बातचीत सकारात्मक रही। ट्रंप ने यूक्रेन की मदद जारी रखने और हत्याओं को रोकने के लिए समर्थन जताया। हमने नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ होने वाली बैठक पर भी चर्चा की। हमारी कोशिश है कि रूसी हमलों से अपने लोगों को बचाया जाए और यूक्रेन को मजबूत किया जाए।’’ इस बीच ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी है कि अगर रूस ने 50 दिन में युद्ध नहीं रोका तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ लगा देगा।
ट्रंप ने कहा कि रूस को युद्ध खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने का ऐलान किया है। इससे यूक्रेन रूस के हवाई हमलों से बेहतर तरीके से निपट सकेगा। हाल ही में रूस के एयरस्ट्राइक में कई शहरों में 13 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए थे। ज़ेलेन्स्की और ट्रंप ने भविष्य में भी बातचीत जारी रखने और मिलकर हल निकालने पर सहमति जताई है। दोनों नेताओं की कोशिश है कि जल्द से जल्द शांति समझौता हो और युद्ध खत्म हो सके।