अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उलटी गिनती शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:21 PM (IST)

New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 75 दिन की उलटी गिनती की औपचारिक शुरुआत हुई। न्यूयॉर्क स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने “योग दिवस में 75 दिन शेष” नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 21 जून को दुनिया भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का हिस्सा है। बारिश भरी सोमवार की सुबह, मैनहट्टन और न्यू जर्सी के विहंगम दृश्यों के बीच यह योग सत्र 1,776 फुट ऊंची वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 102वीं मंजिल पर स्थित ‘वन वर्ल्ड ऑब्जर्वेटरी' में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ेंः- NATO में भूचाल: ट्रम्प प्रशासन ने शीर्ष अमेरिकी एडमिरल को हटाया

 

भारत के वाणिज्य दूत बिनय प्रधान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लगभग एक घंटे का योग सत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिनों की उलटी गिनती के उत्सव का प्रतीक है। ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' की प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक रुचिका लाल ने इस विशेष सत्र का नेतृत्व किया जिसमें उप वाणिज्य दूत विशाल हर्ष, भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य, छात्र और योग प्रेमी शामिल हुए। भारत के वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, “ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 102वीं मंजिल से बिनय प्रधान ने आत्मिक योग सत्र के साथ उलटी गिनती की शुरुआत की।”


 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, 11 देशों की खाद्य सहायता पर रोक

 

पोस्ट में कहा गया, “इस सत्र में योगासन, श्वसन क्रिया और आत्म-जागरूकता की तकनीकें शामिल रहीं। इस अवसर ने भारतीय प्रवासी समुदाय और भारत के मित्रों को स्वास्थ्य, सद्भाव और समग्र जीवन शैली अपनाने के लिए एकजुट किया।” रुचिका लाल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, “जिस स्थान ने इतिहास की सबसे भयावह आतंकी घटना देखी, वह आज योग के माध्यम से लोगों को जोड़ रहा है।” उन्होंने योग सत्र को “अद्भुत” बताते हुए कहा कि “दुनिया की सबसे ऊंची इमारत से योग करना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उलटी गिनती की सबसे अच्छी शुरुआत है।”

 ये भी पढ़ेंः- इजरायली जेलों में इंसानियत शर्मसार: फिलिस्तीनी बंदियों ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां (Video)
 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जून में योग दिवस के भव्य समारोह के साथ संपन्न होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘नॉर्थ लॉन' में ऐतिहासिक योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया था। यह आयोजन उस ऐतिहासिक क्षण के नौ वर्ष बाद हुआ जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को योग दिवस के वार्षिक आयोजन के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News