काला सचः युवती एक साल तक सगे भाई से बनाती रही शारीरिक संबंध ! फिर एक मैसेज ने उड़ा दिए होश
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:04 PM (IST)

Wahington: कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां रिश्तों की हकीकत सब कुछ तहस-नहस कर देती है। अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में रहने वाली एक युवती ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। इस युवती ने अपने ही भाई के साथ एक साल तक प्रेम संबंध बनाए, और जब उन्हें यह सच्चाई पता चली कि वे भाई-बहन हैं तो दुनिया उनके लिए रुक गई। "विक्टोरिया" (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह और उसका बॉयफ्रेंड एथन एक साल तक रिश्ते में थे। वे शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत क़रीब आ चुके थे, लेकिन जब वे 20 की उम्र में पहुंचे, तब एक डीएनए रिपोर्ट ने उनके रिश्ते की सच्चाई खोल दी वे दोनों एक ही पिता के संतान थे।
विक्टोरिया ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि जब वह 17 साल की थी, तभी उसकी मुलाकात एथन से हुई। शुरुआत में दोनों को एक-दूसरे से लगाव हुआ, फिर धीरे-धीरे वह रिश्ता शारीरिक संबंधों में बदल गया। लगभग एक साल तक वे साथ रहे और एक कपल की तरह जीवन जीते रहे। वे अलग तब हुए जब दोनों यूनिवर्सिटी चले गए, लेकिन दिल में एक-दूसरे के लिए जगह बनी रही। विक्टोरिया ने बताया कि वह चाहती थी कि एक दिन वे फिर साथ आएं और शायद शादी कर लें। करीब 3-4 साल बाद, जब वे अपने जीवन में आगे बढ़ चुके थे, तब एक दिन एथन ने विक्टोरिया को एक डीएनए टेस्ट रिपोर्ट भेजी। यह एक वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट था, जिसमें साफ़ लिखा था:"तुम मेरी बहन हो।"
विक्टोरिया का कहना है कि यह पढ़कर उसका सब कुछ टूट गया। वह कई रातें सो नहीं पाई। उस एक साल की हर याद अब उसे दर्द देती है। वह कहती है, "वो लम्हे जो कभी बेहद ख़ास थे, अब ज़िंदगी की सबसे डरावनी हकीकत बन गए हैं।"इस चौंकाने वाले रहस्य का खुलासा तब हुआ जब विक्टोरिया को पता चला कि उसकी और एथन की माताओं ने एक ही फर्टिलिटी डॉक्टर से स्पर्म डोनेशन के जरिए गर्भधारण किया था। 1970 और 80 के दशक में इस विषय पर बात करना एक ‘टैबू’ था। डॉक्टर भी माता-पिता को सलाह देते थे कि वे यह बात अपने बच्चों को कभी न बताएं। इसी चुप्पी का नतीजा था कि दो भाई-बहन एक-दूसरे से अनजान होकर रिश्ते में बंध गए।
ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश में हिंदू नेता की अपहरण के बाद पीट-पीटकर हत्या
विक्टोरिया का कहना है कि कुछ समय बाद एक दोस्त की शादी में एथन से फिर मुलाकात हुई। तब भी उसने सोचा कि शायद रिश्ता फिर से शुरू हो जाए। लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ। इसके कुछ महीने बाद उसकी मुलाकात उसके अब के पति 'बेन' से हुई, और उन्होंने शादी कर ली। वह कहती है, "आज भी सोचती हूँ कि अगर मैंने एथन से शादी कर ली होती, और हम बच्चे करते तो क्या होता?" यह कहानी एक चेतावनी है उन सभी के लिए जो फर्टिलिटी ट्रीटमेंट से परिवार बनाते हैं और सच्चाई छुपाना कभी-कभी बहुत बड़ी त्रासदी बन सकता है। विक्टोरिया आज भी उस एक साल के रिश्ते को एक "दागदार सपना" मानती है।