Two Helicopter Crash: आसमान में अचानक धमाका, पलभर में टकराए 2 हेलीकॉप्टर, वीडियो ने उड़ाए होश
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:49 AM (IST)
New Jersey Helicopter Crash: अमेरिका के दक्षिणी न्यू जर्सी में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा सामने आया है। हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास उड़ान भर रहे दो हेलीकॉप्टर हवा में ही एक-दूसरे से टकरा गए। इस भीषण टक्कर के बाद दोनों विमान एक खुले मैदान में जा गिरे। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस खौफनाक भिड़ंत को साफ देखा जा सकता है।
सुबह 11:25 बजे मचा हड़कंप
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 11:25 बजे हुई। हादसे में शामिल विमानों की पहचान एनस्ट्रॉम F-28A और एनस्ट्रॉम 280C के रूप में हुई है।
पायलट ही थे सवार: गनीमत यह रही कि दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही मौजूद थे, कोई अन्य यात्री सवार नहीं था।
CrashVision: Tragic Helicopter Crash in New Jersey!
— John Cremeans (@JohnCremeansX) December 28, 2025
📡What We Know: Two helicopters collided mid-air and crashed near Hammonton, New Jersey, leaving 1 dead and another critically injured as emergency crews responded to the scene. Cause of the crash has not been determined. pic.twitter.com/4GoaGRKMIJ
तत्काल रेस्क्यू: हैमोंटन फायर विभाग के प्रमुख सीन मैक्री ने बताया कि आपातकालीन दल तुरंत मौके पर पहुंचा। दोनों पायलटों को मलबे से निकालकर ट्रॉमा सेंटर एयरलिफ्ट किया गया, जहाँ उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।
जांच के घेरे में 'फ्लाइट डेटा' और 'मेंटेनेंस'
इस हादसे के पीछे की गुत्थी सुलझाने के लिए नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने मोर्चा संभाल लिया है। जांच एजेंसियां अब कई पहलुओं पर काम कर रही हैं:
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC): पायलटों और कंट्रोल टावर के बीच हुई आखिरी बातचीत का विश्लेषण।
रखरखाव का इतिहास: क्या विमानों में कोई तकनीकी खराबी पहले से थी?
फ्लाइट ट्रैक: दोनों हेलीकॉप्टर एक ही समय पर एक ही ऊंचाई पर कैसे पहुंचे?
अगले कुछ दिनों में मलबे को एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि गहन तकनीकी जांच की जा सके।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और संवेदनाएं
न्यू जर्सी के सीनेटर कोरी बुकर ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि दक्षिण जर्सी के ऊपर हुआ यह हादसा 'डरावना और दुखद' है। बुकर ने स्पष्ट किया कि उनका कार्यालय संघीय जांचकर्ताओं (NTSB) के निरंतर संपर्क में है ताकि घटना की सटीक वजहों का पता लगाया जा सके।
