ब्रिटेन की जेलों के भयावह हालातः इस्लामिस्ट गैंग क्रूरता से कर रहे राज ! सरकारी तंत्र बेबस

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:34 PM (IST)

London: ब्रिटेन की जेलें धीरे-धीरे राज्य के नियंत्रण से फिसलती नजर आ रही हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की कई जेलों के भीतर इस्लामिस्ट गिरोहों ने अपना दबदबा बना लिया है, जहां कैदियों को हिंसा, डर और दबाव के जरिए गैंग के प्रति निष्ठा दिखाने को मजबूर किया जा रहा है। जेल अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि जो कैदी गिरोहों के आगे झुकने से इनकार करते हैं, उन्हें निर्मम सजा भुगतनी पड़ती है। रिपोर्टों में उबलते तेल से हमले, घर में बने चाकू (शैंक), और नकली सुसाइड वेस्ट के जरिए दहशत फैलाने जैसी घटनाओं का जिक्र है। कई जेल विंग्स में प्रशासनिक नियंत्रण लगभग खत्म होता जा रहा है।

 

जेल निरीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में गंदगी, हताशा और भय का माहौल बताया है। कई कैदियों को सजा के तौर पर नहीं, बल्कि गिरोहों से बचाने के लिए एकांतवास (आइसोलेशन) में रखा जा रहा है। यह स्थिति जेल व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाए गए हैं कि कुछ जेल गवर्नर गैंग के प्रभाव को सहन कर रहे हैं, यह मानते हुए कि इससे भीड़भाड़ और नशे से जूझ रही जेलों में एक तरह का “अस्थायी संतुलन” बना रहता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह नीति लंबे समय में और अधिक खतरा पैदा कर सकती है। विश्लेषकों के मुताबिक, जब कोई सरकार अपनी जेलों तक को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाती, तो यह समाज को एक खतरनाक संदेश देता है कि सत्ता और डर किसके हाथ में है। ब्रिटेन की जेलों की यह स्थिति न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News