भाषण के दौरान लड़खड़ाई ट्रंप की जुबान, व्हाइट हाउस ने दी सफाई

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 11:57 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे सवालों को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए व्हाइट हाऊस ने कहा कि अगले वर्ष के पूर्वार्द्ध में राष्ट्रपति की मेडिकल जांच होनी है, और उसके बाद डॉक्टर्स मैडीकल रिकार्ड सार्वजनिक करेंगे।  गौरतलब है कि यरुशलम के संबंध में भाषण देते हुए ट्रंप की आवाज लड़खड़ा रही थी और वह शब्दों का गलत उच्चारण कर रहे थे। व्हाइट हाऊस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मालूम हैं कि उसपर बहुत सारे सवाल हैं...वास्तव में बहुत बेकार सवाल हैं।

राष्ट्रपति का गला सूख गया था। इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ।’’ सारा से भाषण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप की आवाज में लड़खड़ाहट के बारे में सवाल किए जा रहे थे।  उन्होंने कहा, ‘‘अगले वर्ष के पूर्वाद्र्ध में उनकी डॉक्टरी जांच होनी है, लेकिन यह सामान्य डॉक्टरी जांच है जो ज्यादातर राष्ट्रपतियों की होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जांच वाल्टर रीड्स में होनी है, और जांच के बाद डॉक्टर उसका रिकार्ड सार्वजनिक करेंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News