...जब डोनाल्ड ट्रंप ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की नकल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 12:29 AM (IST)

वाशिंगटन: एक अंग्रेजी दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान पॉलिसी पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की नकल उतारी। पी.एम. मोदी अफगानिस्तान में अमरीका की पॉलिसी पर चर्चा कर रहे थे कि तभी डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी मिमिक्री कर सबको चौंका दिया। 

मोदी ने पिछले साल अपनी अमरीका यात्रा के दौरान कई गहन मुद्दों पर ट्रंप के साथ बातचीत की थी। इन मुद्दों में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान का जिक्र भी किया गया था। तभी से ट्रंप-मोदी एक-दूसरे से नियमित बातचीत करते हैं। 

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जून, 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई एक मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,‘‘बेहद कम रिटर्न पर अमरीका ने अफगानिस्तान की मदद की है, ऐसा किसी देश ने नहीं किया है।’’ गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी की नकल उतारी है। ट्रंप अक्सर लोगों की नकल उतारने की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News