बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़कीः शेख मुजीबुर्रहमान के घर को लगाई आग, कई शहरों में हिंसक झड़पें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश से बड़ी हिंसा की खबरें आ रही हैं। 6 फरवरी को अवामी लीग द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका और बांग्लादेश के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक घटनाओं की शुरुआत हो गई है। विरोध प्रदर्शनकारियों ने ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के पैतृक घर पर हमला किया। हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे थे और शेख मुजीब के घर को आग के हवाले कर दिया।

बांग्लादेश पुलिस ने हजारों अवामी लीग समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। यह हिंसा तब शुरू हुई, जब 6 फरवरी को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से देश भर में सड़कों पर उतरने और विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी।

अवामी लीग के नेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम सरकार के खिलाफ हिंसा का विरोध करने के लिए यह बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहे थे। अवामी लीग ने गुरुवार को बांग्लादेश में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ठप करने, हाइवे और प्रमुख शहरों को जाम करने की योजना बनाई थी। पार्टी ने यह कदम मौजूदा सरकार और उसके खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News