चीन और वियतनाम ने इस मामले में जताई प्रतिबद्धता

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:05 PM (IST)

बीजिंगः चीन और वियतनाम ने अपने मदभेदों को दूर कर साउथ चाइना सी में शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख गुयेन फू त्रोंग के चीन यात्रा के दौरान जारी एक संयुक्त बयान में साउथ चाइना सी में शांति की रक्षा को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की।

चीन की सरकारी न्यूज एजैंसी शिन्हुआ ने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को पब्लिश किया है। दोनों देशों ने साउथ चाइना सी में स्थिरता लाने के लिए आपसी तनाव को कम करने पर सहमति जताई है। बता दें कि चीन पूरे साउथ चाइना सी पर अपना दावा करता है जबकि ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन्स और ताइवान भी साउथ चाइना सी के कुछ हिस्सों पर अपना दावा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News