पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में भयानक ब्लास्ट ! मच गया हड़कंप, 12 लोग घायल (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:37 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान ( Pakistan ) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तहखाने-स्तर की कैफेटेरिया में मंगलवार सुबह सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ, जिसमें कम-से-कम 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट वास्तव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट या एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में लीकेज के कारण हुआ है।

 

#BREAKING: Explosion reported at Pakistan Supreme Court, 4 people injured as per initial reports. Massive blast likely due to explosion in the AC plant in basement. Security forces have taken over the entire area. More details awaited. pic.twitter.com/BLMnOnOM1m

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 4, 2025

सिक्योरिटी बलों ने तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया और घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आईजी इस्लामाबाद Ali Nasir Rizvi ने कहा कि इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है, एक तकनीशियन के शरीर के लगभग 80 % हिस्से में जलने के लक्षण पाए गए हैं।  प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि कुछ दिन से कैफेटेरिया क्षेत्र में एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत चल रही थी और गैस रिसाव के चलते यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने इसे किसी आतंकी घटना से जोड़ने के संकेत खारिज किए हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News