प्रशासन के पहले साल मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं ट्रंप!

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 12:29 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के एक शीर्ष कारोबारी अधिकार समूह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह अपने प्रशासन के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमरीका की आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित करें।

ट्रंप को अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई देते हुए यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने ट्रंप को पत्र लिखकर उनसे मोदी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया है।अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के एक ही दिन बाद यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश आघी ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा,‘‘अपने कार्यकाल के पहले साल में प्रधानमंत्री मोदी को आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित कीजिए।इससे द्विपक्षीय संबंध के महत्व के बारे में स्पष्ट संकेत जाएगा।’’पत्र में यूएसआईबीसी की उन मांगों का जिक्र किया गया, जिसपर प्रशासन को शुरूआती महीनों में गौर करना चाहिए ताकि अमरीका और भारत के बीच व्यापार को प्रगाढ़ किया जा सके और विस्तार दिया जा सके।इस सूची में शामिल प्रमुख मांगों में दोनों देशों की सरकारों के बीच ज्यादा और जल्दी संवाद की परंपरा को जारी रखना,भारत के साथ द्विपक्षीय निवेश से जुड़ी संधि पर बातचीत और एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच में भारत के प्रवेश का समर्थन करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News