अमरीका ने अपने नागरिकों को चेताया, यूरोप में हो सकता है आतंकी हमला

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 11:44 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने यूरोप जाने वाले अपने नागरिकों को क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के दौरान आतंकवादी हमले के बढ़ते खतरे के बारे में चेताया है। अमरीका लंबे समय से यूरोपीय शहर जाने वाले अपने यात्रियों को चरमपंथी हमले के बारे में सतर्क करता रहा है और हाल के वर्षों में उसने त्यौहारों के दौरान आतंकवादी हमले का खतरा बढऩे की चेतावनी दी है। 

गत वर्ष बर्लिन के एक क्रिसमस बाजार में एक जिहादी ने ट्रक से हमला किया जिसमें 12 लोग मारे गए थे जबकि इस्तांबुल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमले में 39 लोग मारे गए। विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन, फिनलैंड, फ्रांस, रूस, स्पेन और स्वीडन में हाल ही में हुए हमले दिखाते हैं कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट अब भी सक्रिय हैं तथा हमले करने में सक्षम हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News