अमेरिकाः बिडेन को समर्थन दे सकती हैं कमला हैरिस

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 07:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतवंशी सांसद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन को समर्थन देने की मंशा जाहिर की है। बता दें कि पिछले ही माह हैरिस ने अपने आप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्‍मीदवारी से अलग कर लिया है। डेमोक्रेटिक पदाधिकारियों ने संकेत दिया है कि कमला पार्टी के सबसे कद्दावर उम्मीदवार बिडेन को समर्थन देने का एलान कर सकती हैं।

 

पदाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जारी महाभियोग की प्रक्रिया के कारण वह अपने समर्थन का ऐलान नहीं कर रहीं। बता दें कि उम्मीदवारी की होड़ से कमला के बाहर होने पर बिडेन ने उन्हें सहयोगी कहकर संबोधित किया था। उनकी तारीफ करते हुए बिडेन ने कहा था कि कमला दमदार नेता हैं और आगे चलकर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति या सुप्रीम कोर्ट के जज का पद ग्रहण कर सकती हैं। लेकिन बिडेन को समर्थन देने की संभावना पर कमला हैरिस के प्रवक्ता क्रिस ने कहा कि इस मामले में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News