अमेरिकाः USC में पुलिस पहुंचने के बाद गाजा युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने छोड़ा परिसर

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 10:43 AM (IST)

लॉस एंजिलिस: गाजा में हो रहे युद्ध का विरोध कर रहे छात्रों ने पुलिस से घिरे होने के बाद रविवार तड़के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) में अपना शिविर छोड़ दिया जबकि नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह बोस्टन के फेनवे पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पिछले महीने हुई कई गिरफ्तारियों के बाद दोनों स्थानों के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

 

लॉस एंजिलिस स्थित यूएससी में 94 लोगों और बोस्टन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यूएससी परिसर में सुरक्षा अधिकारियों की सहायता के लिए लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के कई अधिकारी सुबह लगभग चार बजे परिसर में पहुंच गए। विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी।

 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को अपना सामान पैक करते और विश्वविद्यालय से निकलते हुए देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। विश्वविद्यालयों तथा पुलिस के बयानों के आधार पर ‘एपी' द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार 18 अप्रैल से अब तक करीब 50 परिसरों में लगभग 2,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News