Viral: पुलिस ने महिला को उसके 100वें जन्मदिन पर किया गिरफ्तार, भेजा जेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 11:30 AM (IST)

न्यूयार्कः अक्सर लोग अपना जन्मदिन यादगार बनाने के लिए कुछ खास करने की कोशिश करते हैं।  ऐसी ही एक इच्छा अमेरिका में रहने वाली रूथ ब्रायंट की थी कि वो अपने 100वें जन्मदिन पर जेल जाए। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार काउंटी शेरिफ ऑफिस ने ब्रायंट की असामान्य इच्छा को पूरा करने में मदद की। उन्होंने रूथ ब्रायंट की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने दो डिप्टी अधिकारियों को अभद्र प्रदर्शन का आरोप होने का एक वारंट देकर उनके पास भेजा।

PunjabKesari

डब्ल्यूआरएएल की खबर के अनुसार दो पुलिसकर्मी ब्रायंट को हाथों में हथकड़ी पहनाकर कैदियों की तरह पकड़ कर जेल ले गए। पुलिसकर्मियों ने उनके साथ कैदियों जैसा ही व्यवहार किया, उन्हें गाड़ी के सायरन बजाकर जेल लाया गया। जब उन्हें जेल लाया जा रहा था तो वो बोल रही थी कि मुझे धक्का मत मारना, मेरे घुटनों में दर्द है। ब्रायंट को जेल लाने के बाद उन्हें कैदियों वाली एक नारंगी शर्ट दी गई। कुछ देर तक जेल में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जेल से वापस घर पहुंचने पर ब्रायंट ने जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाया।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News