ट्रंप ने साधा आईबीएम पर निशाना

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 11:30 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम पर मिनियापोलिस में रहने वाले 500 कर्मचारियों को हटाने और उनकी नौकरियां भारत एवं अन्य देशों में स्थानांतरित कर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एेसा करने वाली कंपनियों पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे।

डैमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माने जाने वाले राज्य मिनेसोटा में मतदाताओं को लुभाने के लिए कल मिनियापोलिस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा,‘‘आईबीएम ने मिनियापोलिस में 500 कर्मचारियों को हटा दिया और उनकी नौकरियों को भारत एवं अन्य देशों में भेज दिया।ट्रंप प्रशासन नौकरियों को अमरीका से बाहर जाने से रोकेगा और हम नौकरियों को मिनेसोटा से बाहर जाने से रोकेंगे।’’उन्होंने कहा,‘‘यदि कोई कंपनी मिनेसोटा छोड़ना चाहती है, अपने कर्मचारियों को हटाना चाहती है और किसी दूसरे देश में चली जाना चाहती है और फिर अपने उत्पादों को वापस अमरीका में भेजना चाहती है तो हम उन पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे। हम जीवाश्म तेल, प्राकृतिक गैस और साफ कोयले समेत अमरीकी उर्जा का दोहन भी करेंगे।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News