अमेरिका ने फिर भारत पर साधा निशाना, मानवाधिकार रिपोर्ट में मणिपुर हिंसा व निज्जर हत्या का किया जिक्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 02:33 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका की  मानवाधिकार रिपोर्ट में एक बार फिर भारत पर निशाना  साधा गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने वार्षिक मानवाधिकार मूल्यांकन में दावा किया कि पिछले साल मणिपुर में “दुर्व्यवहार” हुआ था और शेष भारत में अल्पसंख्यकों, पत्रकारों पर “हमले” हुए थे। विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पिछले साल मई से नवंबर के बीच पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए ।

 

अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि शेष भारत में, “कई उदाहरण” सामने आए हैं जिनमें “सरकार और उसके सहयोगियों ने सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया आउटलेट्स पर कथित तौर पर दबाव डाला या उन्हें परेशान किया।” अमेरिकी रिपोर्ट में बीबीसी पर टैक्स छापों और सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जैसे अंतरराष्ट्रीय दमन के मामलों का भी उल्लेख किया गया है।

 

हालाँकि, इन दावों को  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने खारिज कर दिया है । मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार से इंकर करते हुए कहा है   कि सरकार की नीतियों का उद्देश्य सभी भारतीयों को लाभ पहुँचाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News