व्हाइट हाउस की रेस में मुकाबला हुआ कड़ा, ट्रंप ने क्लिंटन की बढ़त में अटकाया रोडा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 09:51 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में मुकाबला कड़ा होता नजर आ रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए हालिया चुनावी सर्वेक्षणों के नतीजों से पता चलता है कि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह में अपनी डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ कुछ बढ़त हासिल कर ली है ।

रियल क्लियर पालिटिक्स के चुनावी सर्वेक्षण में बताया गया है कि दोनों बड़े दलों के एक के बाद एक हुए कन्वेंशन के बाद हिलेरी ने करीब 9 फसदी की बढ़त हासिल की है । अगस्त के पूरे महीने में वह अपनी बढत बनाए रखने में कामयाब रही हैं । लेकिन सोमवार और मंगलवार को सामने आए सर्वेक्षणों के परिणामों से पता चलता है कि उनकी बढ़त में 5 अंकों की गिरावट आ गई है । शिकागो स्थित राजनीतिक समाचार एवं मतदान आंकड़ा संग्राहक रियल क्लियर पालिटिक्स लगभग सभी प्रमुख चुनाव सर्वेक्षणों पर नजर रखता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News