पोलैंड मिसाइल अटैक: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई G7 और NATO नेताओं की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 07:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परामर्श के लिए इंडोनेशिया में जी7 और नाटो नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। 

जानकारी हो कि रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से कई हमले किए जिसमें में कुछ मिसाइल पोलैंड में जा गिरा। ऐसे में नाटो-सहयोगी पोलैंड ने कहा है कि "रूसी निर्मित" मिसाइल ने यूक्रेन सीमा के पास अपने देश के पूर्वी हिस्से में दो लोगों को मार डाला है। यह रिपोर्ट एपी की बताई जा रही है। 

वहीं नाटो की आपात बैठक बुलाए जाने के बाद पोलैंड ने 'मिसाइल' घटना पर रूसी दूत को तलब किया है। कहा जा रहा है कि रूस के मिसाइल वाली घटना अगर सही साबित होती है तो ये युद्ध अब अलग रूख अख्तियार कर सकता है। क्योंकि पोलैंड पर हमले का मतलब नाटो क्षेत्र में रूस ने जंग छेड़ दिया है। पोलैंड नाटो का मेंबर है और नाटो सदस्य रूस की इस गलती को माफ नहीं करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News