पोलैंड मिसाइल अटैक: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई G7 और NATO नेताओं की बैठक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 07:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परामर्श के लिए इंडोनेशिया में जी7 और नाटो नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
US President Joe Biden convened an emergency meeting of the G7 and NATO leaders in Indonesia for consultations after NATO-ally Poland said a “Russian-made” missile killed two people in the eastern part of its country near the Ukraine border, reports AP
— ANI (@ANI) November 16, 2022
जानकारी हो कि रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से कई हमले किए जिसमें में कुछ मिसाइल पोलैंड में जा गिरा। ऐसे में नाटो-सहयोगी पोलैंड ने कहा है कि "रूसी निर्मित" मिसाइल ने यूक्रेन सीमा के पास अपने देश के पूर्वी हिस्से में दो लोगों को मार डाला है। यह रिपोर्ट एपी की बताई जा रही है।
वहीं नाटो की आपात बैठक बुलाए जाने के बाद पोलैंड ने 'मिसाइल' घटना पर रूसी दूत को तलब किया है। कहा जा रहा है कि रूस के मिसाइल वाली घटना अगर सही साबित होती है तो ये युद्ध अब अलग रूख अख्तियार कर सकता है। क्योंकि पोलैंड पर हमले का मतलब नाटो क्षेत्र में रूस ने जंग छेड़ दिया है। पोलैंड नाटो का मेंबर है और नाटो सदस्य रूस की इस गलती को माफ नहीं करेंगे।