इजराइल के प्रमुख एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले बाद हूती विद्रोहियों की धमकी- बंद कर दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, हम बार-बार करेंगे अटैक
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:54 PM (IST)

International Desk: यमन के ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा रविवार को दागी गई मिसाइल के कारण इजराइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें कुछ समय के लिए बाधित हो गई। मिसाइल यहां एक संपर्क मार्ग के निकट गिरी जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला इजराइली कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गाजा पट्टी में देश के सैन्य अभियान को तेज किए जाने को लेकर मतदान किए जाने से कुछ घंटे पहले हुआ। इजराइल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने कहा कि सेना हजारों रिजर्व सैनिकों को बुला रही है।
इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार था जब मिसाइल से हवाई अड्डे पर हमला किया गया हो। विद्रोहियों ने सोमवार की सुबह विमानन कंपनियों को चेतावनी जारी की है कि वे बेन-गुरियन को ‘बार-बार निशाना' बनाएंगे। बेन गुरियन विश्व के लिए इजराइल का मुख्य प्रवेशद्वार है। हूती विद्रोहियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को ‘अपने विमानों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से इजराइली दुश्मन के हवाई अड्डों के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर देनी चाहिए।'' इजराइल के पैरामेडिक सेवा के मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
कई अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने उड़ानें रद्द या स्थगित कर दी हैं। गाजा में हमास और फिर लेबनान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध के कारण विमानन ने इजराइल के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं। हाल के महीनों में कई उड़ानें फिर से शुरू की गयी हैं। हूती विद्रोहियों ने पूरे युद्ध के दौरान फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजराइल को निशाना बनाया है, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी छवि मजबूत हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने 15 मार्च से हूती विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए प्रतिदिन हवाई हमले शुरू किये हैं।