तेल अवीव एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला, दिल्ली से जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी भेजा गया
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 04:22 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: 4 मई 2025 की सुबह इज़रायल के सबसे बड़े हवाई अड्डे बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अचानक मिसाइल हमला हुआ। यह हमला उस वक्त हुआ जब दिल्ली से उड़ान भर चुकी एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 वहां उतरने वाली थी। हमले की जानकारी मिलते ही फ्लाइट को तुरंत अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया।
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से अबू धाबी में उतर गई है और जल्द ही दिल्ली लौटेगी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा: "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए AI139 फ्लाइट को घटना स्थल से दूर किया गया।" इसके साथ ही एयर इंडिया ने 6 मई 2025 तक दिल्ली और तेल अवीव के बीच की सभी फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
बुकिंग कराने वालों के लिए राहत की खबर
एयर इंडिया ने बताया कि जिन यात्रियों ने 3 से 6 मई 2025 के बीच की फ्लाइट्स में बुकिंग कराई थी, उन्हें दो विकल्प दिए जा रहे हैं:
-
फ्लाइट पुनर्निर्धारण (Re-scheduling) की सुविधा एक बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के
-
पूर्ण धनवापसी (Full Refund) का विकल्प, अगर यात्री यात्रा रद्द करना चाहें
एयर इंडिया के कर्मचारी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में भी मदद कर रहे हैं।
मिसाइल हमला कहां और कैसे हुआ?
इज़रायली पुलिस के अनुसार, यमन से दागी गई मिसाइल टर्मिनल 3 के पास स्थित एक सड़क पर आकर गिरी। पुलिस कमांडर यायर हेट्ज़्रोनी ने पत्रकारों को मौके पर बने गड्ढे का निरीक्षण कराया और बताया कि गड्ढा दसियों मीटर गहरा और चौड़ा था। हमले के बाद एयरपोर्ट से धुएँ का गुबार उठता देखा गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री चिल्लाते हुए भागते और छिपते भी नजर आए। हालांकि, कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इज़रायली इमरजेंसी सेवा 'मैगन डेविड एडोम' के मुताबिक चार लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।
हमले की जिम्मेदारी किसने ली?
हूथी विद्रोहियों, जो यमन से संबंध रखते हैं और इज़रायल के खिलाफ लंबे समय से सक्रिय हैं, उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उनका दावा है कि उन्होंने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इस मिसाइल की रफ्तार बहुत तेज होती है और इसे रोकना बेहद मुश्किल। हूथियों ने यह हमला गाजा में चल रहे युद्ध और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया है।
इज़रायल का जवाब: "सात गुना बदला लेंगे"
इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज ने बयान जारी कर कहा: "जो कोई हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना नुकसान देंगे।" यह चेतावनी साफ संकेत देती है कि इज़रायल इस हमले का जवाब देने की तैयारी में है।
फ्लाइट रूट कैसे बदला गया?
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, जब AI139 जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी, तभी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे अबू धाबी की ओर डायवर्ट किया गया। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से तुरंत लिया गया ताकि यात्रियों और चालक दल की जान को कोई खतरा न हो।
इज़रायली अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्तों और सुरक्षा बलों द्वारा अंतिम तलाशी के बाद एयरपोर्ट को दोबारा चालू कर दिया गया है। हवाई यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।