अमरीकी वाणिज्य मंत्री ने चीन की 2025 योजना को बताया ‘खतरनाक’

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:58 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने चीन की खुद को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेक्सस में बदलने करने की योजना को ‘‘ भयावह ’’ करार देते हुए इसे अमरीकी बौद्धिक संपदा के लिए खतरा बताया है। प्रौद्योगिकी की बार - बार चोरी पर वस्त्र उद्योग के अधिकारियों के साथ कल हुई एक बैठक के दौरान रॉस ने कहा यह बेहद बड़ी परेशानी है।

उन्होंने कहा कि यह दूर भी नहीं होने वाली। रॉस ने कहा विकास योजना ‘‘ मेड इन चाइना 2025’’ का लक्ष्य अंतरिक्ष से दूरसंचार और दूरसंचार से रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक कारों तक ‘‘ हर उद्योग ’’ पर हावी होना है। उन्होंने कहा , ‘‘ वह विश्व का फैक्ट्री फ्लोर रहा है और अब दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र का भी केंद्र बनना चाहता है। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News