अमरीका प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा: डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 01:02 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है वह अपने देश को प्रवासियों का शिविर नहीं बनने देगें। ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में सोमवार को नेशनल स्पेस कांउसिल की बैठक में यह बात कही। उन्होंने विपक्षी ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों पर आरोप लगाया कि वे आव्रजन संबंधी कानून के बारे में बातीचत के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में वह उनसे बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कि अमरीका प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा और ना ही हमारा देश शरणार्थियों के लिए सुलभ केन्द्र रहेगा।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि  प्रवासियों के कारण यूरोपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है और इनके कारण जर्मनी में अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं है और यही स्थिति अमरीका में भी उत्पन्न हो सकती है। उनका देश प्रवासियों का शिविर नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को शरण देकर यूरोपीय देशों ने बड़ी गलती की है और बाहर से आए लोगों के कारण यूरोपीय देशों की संस्कृति में तेजी से बदलाव आ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News