विंटर पार्क में अचानक टूट गई स्की लिफ्ट, कई घंटे अटकी रही 170 से ज्यादा सवारों की जान (Video)
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 11:02 AM (IST)
International Desk: एक विंटर पार्क रिजॉर्ट में स्की लिफ्ट के हिस्से में दरार आने के कारण 170 से ज्यादा स्कीयर और स्नोबोर्डर फंस गए। कोलोराडो में शनिवार को रॉकी माउंटेंस के इस रिजॉर्ट में लिफ्ट का एक स्ट्रक्चरल हिस्सा टूटने से लिफ्ट ऑटोमैटिकली बंद हो गई। इस दौरान 174 लोग गोंडोलों में सवार थे। रिजॉर्ट की प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया कि इस हादसे के बाद करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जो शाम 6 बजे खत्म हुआ। बचाव दल ने लोगों को रस्सियों के जरिए सुरक्षित नीचे उतारा।
COLORADO: A cracked ski lift at Colorado's Winter Park Resort left 174 skiers stranded. Riders were lowered by ropes over 5 hours after the lift auto-stopped. The cause is under investigation. pic.twitter.com/QY1knqxwm5
— KolHaolam (@KolHaolam) December 23, 2024
स्की पेट्रोल टीम ने हर गोंडोला के ऊपर चढ़कर अंदर प्रवेश किया और पहले सवारों के सामान को नीचे भेजा। इसके बाद एक सीट से लैस रस्सी की मदद से यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। टूटी हुई लिफ्ट के हिस्से को रविवार को बदला जा रहा था, लेकिन इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा, यह स्पष्ट नहीं है।
जेन मिलर ने स्थानीय मीडिया को बताया, "यह एक बड़ी परेशानी है, लेकिन ऐसे खराबी के मामले कभी-कभी हो जाते हैं। हमारी टीम को इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह रातों-रात ठीक नहीं होगा, और अभी यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितना समय लगेगा।" यह पहली बार था जब इस स्की लिफ्ट को खाली कराया गया। यह लिफ्ट 2018 में क्रिसमस के दौरान पहली बार चालू हुई थी।