अमेरिकी नागरिकों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर पक्षी से टकराया, नेपाल में कराई आपात लैंडिंग (Video)
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 03:26 PM (IST)
Kathmandu: अमेरिका के पांच नागरिकों को लेकर रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्टर को एक पक्षी से टकराने के कारण राजधानी से 50 किलोमीटर पूर्व में बनेपा में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी हेली एवरेस्ट एयरलाइन का 9एन-एकेजी हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुक्ला से आ रहा था कि जो पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया।
लुक्लाबाट काठमाडौं आउँदै गरेको हेलिकप्टरमा चरा ठोक्कियो, साँगामा आकस्मिक अवतरण pic.twitter.com/p28oj3USeD
— Clickmandu.com (@clickmandu_com) December 29, 2024
अधिकारी ने कहा कि पायलट हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने में सफल रहा। एयरलाइन के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट सवार थे। इसने कहा कि हालांकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अगली उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसे तकनीकी जांच से गुजरना होगा।