24 घंटे में तीसरी बड़ी विमान दुर्घटनाः इमरजेंसी लैंडिंग दौरान रनवे से फिसल गया प्लेन ! अटक गई 182 सवारों की जान (Video)
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:49 AM (IST)
International Desk: डच एयरलाइन KLM की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने का सामना करना पड़ा। यह घटना रविवार को नॉर्वे के सैंडेफजॉर्ड टॉर्प एयरपोर्ट पर हुई। फ्लाइट KL1204, जो बोइंग 737-800 मॉडल की थी, नॉर्वे से नीदरलैंड के लिए उड़ान भर रही थी। यह पिछले 24 घंटों में हुई तीसरी बड़ी विमानन घटना है। इससे पहले, दक्षिण कोरिया में एक हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि एयर कनाडा की फ्लाइट को भी तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
🇳🇴 Another Plane incident today:
A KLM Boeing 737 made an emergency landing and skidded off the runway in Oslo!
1/ pic.twitter.com/6YzrFsVgc3
— Lord Bebo (@MyLordBebo) December 29, 2024
फ्लाइट KL1204 ने नॉर्वे के ओस्लो एयरपोर्ट (OSL) से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद, पायलटों को तकनीकी समस्या का पता चला, जिसके कारण उन्होंने फ्लाइट को 110 किलोमीटर दूर सैंडेफजॉर्ड टॉर्प एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। फ्लाइट ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की, लेकिन लैंडिंग के तुरंत बाद यह रनवे से फिसलकर घास वाले क्षेत्र में जाकर रुक गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना का कारण हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी बताया गया है। यही खराबी विमान के लैंडिंग और अन्य सिस्टम को प्रभावित कर रही थी। हालांकि, पायलटों की कुशलता के कारण फ्लाइट में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान में 176 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। सभी को बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
🚨 NEW: A KLM Boeing 737 made an emergency landing and skidded off the runway in Oslo, Norway due to a malfunction in its hydraulic system
— Nick Sortor (@nicksortor) December 29, 2024
Pilots noticed the issue soon after takeoff at around 4,900ft, and quickly diverted to a nearby airfield
It’s not yet known what caused the… pic.twitter.com/g9vtvJB4um
KLM एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले शनिवार रात, एयर कनाडा की फ्लाइट को हेलिफैक्स स्टैनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उस विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी। रविवार सुबह दक्षिण कोरिया में भी एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक विमान क्रैश होने से **179 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में हुई इन घटनाओं ने विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, KLM फ्लाइट में सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं, लेकिन हाइड्रॉलिक जैसी गंभीर तकनीकी समस्याओं पर एयरलाइनों को ध्यान देना होगा।