अमेरिका की शांति योजना ‘आधार’ बन सकती है, लेकिन यूक्रेन पीछे नहीं हटा तो जमीन बलपूर्वक छीनी जाएगी : पुतिन
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:13 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका की तैयार की गई योजना भविष्य में होने वाले समझौते का आधार बन सकती है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि यूक्रेन अपनी सेना विवादित इलाकों से नहीं हटाता, तो रूस “सैन्य कार्रवाई के जरिए” वह क्षेत्र अपने कब्जे में ले लेगा।
मास्को में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की होने वाली मुलाक़ात
पुतिन ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में संवाददाताओं से बात करते हुए पुष्टि की कि अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते मॉस्को आएगा। उन्होंने कहा कि रूस "गंभीर वार्ता" के लिए तैयार है।
लेकिन समझौते की उम्मीदें अभी भी कम
हालांकि, पुतिन ने फिर से अपने पुराने और कड़े शर्तें दोहराईं। उनका कहना है कि युद्ध तभी खत्म होगा जब यूक्रेनी सेना उन सभी क्षेत्रों से वापस चली जाएगी जिन्हें रूस अपना मानता है। उन्होंने कहा: “अगर वे नहीं हटे, तो हम सैन्य तरीके से यह काम कर लेंगे।”
रूस अभी किन क्षेत्रों पर कब्ज़ा किए हुए है?
अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जिन क्षेत्रों को यूक्रेन की संप्रभु ज़मीन माना जाता है, उनमें से करीब 20% हिस्से पर रूस का कब्ज़ा है —
-
लगभग पूरा लुहान्स्क (Luhansk)
-
कुछ हिस्से डोनेट्स्क (Donetsk)
-
खेरसॉन (Kherson)
-
ज़ापोरिज़्ज़िया (Zaporizhzhia)
रूस मांग कर रहा है कि यूक्रेन इन चारों क्षेत्रों का पूरा नियंत्रण रूस को सौंप दे हालांकि रूस ने इन्हें “अनेक्स” तो किया है, पर पूरी तरह जीता नहीं है।
फ्रंटलाइन पर हालिया बदलाव
पिछले कुछ हफ्तों में रूस ने पूर्वी मोर्चे पर कुछ बढ़त हासिल की है, खासकर पोक्रोव्स्क (Pokrovsk) शहर के आसपास। फिर भी, अमेरिका स्थित थिंक-टैंक इंस्टिट्यूट फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ वॉर (ISW) का कहना है कि रूसी सेना की मौजूदा गति यह नहीं दिखाती कि रूस की पूरी जीत तय है या वह जल्द ही पूरा डोनेट्स्क इलाका कब्ज़ा करने वाला है।
यूक्रेन के लिए बेहद अहम "फोर्ट्रेस बेल्ट"
रूस जिन इलाकों की मांग कर रहा है, उनमें यूक्रेन की सुरक्षा के लिए अहम माने जाने वाले ‘फ़ोर्ट्रेस बेल्ट’ के कई बड़े शहर शामिल हैं। ये भारी सुरक्षा वाले क्षेत्र हैं, जिन्हें यूक्रेन किसी भी हालत में छोड़ने को तैयार नहीं है। यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने साफ़ कर दिया है कि भूमि छोड़ना उनके लिए ‘रेड लाइन’ है।
अमेरिका द्वारा तैयार 28-पॉइंट प्लान पर विवाद
पहले जिस 28-बिंदुओं वाली शांति योजना का ड्राफ्ट सामने आया था, जिसे अमेरिका ने रूस की राय लेकर तैयार किया था उसका यूक्रेन और कई यूरोपीय देशों ने कड़ा विरोध किया। उस प्रारंभिक प्लान में रूस की कई मनचाही शर्तें थीं:
-
यूक्रेन अपनी सेना कम करे
-
यूक्रेन को NATO में शामिल होने से रोका जाए
अब इस प्लान को संशोधित किया जा रहा है और नई भाषा अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
पुतिन का संकेत: “योजना पर काम हो सकता है, लेकिन फैसला अभी नहीं”
पुतिन ने कहा कि उन्हें ताजा चर्चाओं की जानकारी दी गई है और यह योजना भविष्य के समझौतों का आधार बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी अंतिम समझौते की बात करना जल्दबाजी होगी।
