महंगाई ने तोड़ी अमेरिकियों की कमर तो बैकफुट पर आए ट्रंप! बीफ़, कॉफी समेत कई खाद्य वस्तुओं से टैरिफ हटाया

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए बीफ़, टमाटर, कॉफी, केले समेत कई खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए भारी आयात शुल्क (टैरिफ) हटा दिए। यह आदेश व्हाइट हाउस की ओर से जारी किया गया और गुरुवार आधी रात से ही लागू माना जाएगा। यानी इन वस्तुओं पर पहले जो अतिरिक्त शुल्क वसूला गया, उसका पैसा अब वापस किया जाएगा।

क्यों लिया गया यह फैसला?

अमेरिका में खाने-पीने की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। लोग महंगाई को लेकर बेहद परेशान हैं। इस नाराजगी का असर हाल ही में वर्जीनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क सिटी के स्थानीय चुनावों में भी दिखा, जहां डेमोक्रेट्स को अच्छी जीत मिली। इसके बाद ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ा कि महंगाई को कंट्रोल किया जाए।

ट्रंप अब दावा कर रहे हैं कि महंगाई की वजह उनके टैरिफ नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियां थीं, हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आयात शुल्क ने खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी को काफी हद तक बढ़ावा दिया।

टैरिफ से कैसे बदली थी स्थिति?

ट्रंप प्रशासन ने इस साल लगभग सभी देशों से आने वाले आयात पर 10% बेस टैरिफ लगाया था। इसके अलावा कई उत्पादों पर अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क भी लागू हुआ। कंपनियों ने ये अतिरिक्त लागत ग्राहकों पर डालनी शुरू कर दी, जिससे किराना सामान की कीमतें और बढ़ गईं।

अब किन देशों से आयात पर राहत?

हाल ही में अर्जेंटीना, इक्वेडोर, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा की गई है। इन समझौतों के लागू होने के बाद इन देशों से आने वाले कई खाद्य पदार्थों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अमेरिका साल के अंत तक और भी देश जोड़ने की तैयारी में है।

टैरिफ हटने का क्या होगा असर?

  • खाने की कई वस्तुओं के दाम कम होने की उम्मीद।

  • कंपनियों पर आयात लागत का बोझ घटेगा।

  • उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है।

  • खाद्य बाजार में आपूर्ति बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep