यूक्रेन भी सहयोगियों सहित रूस के साथ “पूर्ण, बिना शर्त युद्ध विराम” के लिए तैयार

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:00 PM (IST)

International Desk: यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन और उसके सहयोगी सोमवार से कम से कम 30 दिनों के लिए रूस के साथ “पूर्ण, बिना शर्त युद्ध विराम” के लिए तैयार हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब चार प्रमुख यूरोपीय देशों के नेताओं ने कीव का दौरा किया है, तथा मॉस्को पर लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता शुरू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह घटनाक्रम रूस द्वारा घोषित एकतरफा तीन दिवसीय युद्ध विराम के अंतिम दिन सामने आया है। तीन दिवसीय युद्ध विराम के बारे में यूक्रेन का कहना है कि क्रेमलिन की सेनाओं ने बार-बार इसका उल्लंघन किया है। मार्च में, अमेरिका ने तत्काल, सीमित 30-दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने अपनी पसंद के अनुसार शर्तों पर जोर दिया था।  

 

पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम की मांग
 यूक्रेन और उसके प्रमुख यूरोपीय सहयोगियों ने रूस से सोमवार, 12 मई से शुरू होने वाले कम से कम 30 दिनों के पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम की मांग की  । यह घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 10 मई को कीव में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में की।  इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क, और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की** शामिल थे। ये सभी नेता कीव के इंडिपेंडेंस स्क्वायर (मैदान नेज़ालेज़नोस्ती) में एकजुटता दिखाने पहुंचे। जेलेंस्की ने कहा,“हमने सहमति जताई है कि 12 मई, सोमवार से कम से कम 30 दिनों का पूर्ण और बिना शर्त ज़मीन पर, हवा में और समुद्र में युद्धविराम लागू किया जाए । इस पर सभी सहयोगी देशों की सहमति है और अमेरिका भी इस मांग का समर्थन करता है।”

शांति वार्ता के लिए तैयार यूक्रेन, अमेरिका का समर्थन भी मिला
युद्धविराम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अमेरिका के सहयोग से निगरानी व्यवस्था की भी योजना बनाई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने साफ कहा कि जब तक युद्धविराम पर ठोस प्रगति नहीं होती, रूस पर लगे प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सभी नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक संयुक्त कॉल भी की, जिसे यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने "उपजाऊ" करार दिया। इस कॉल में ट्रंप ने भी बिना शर्त युद्धविराम का समर्थन किया और चेतावनी दी कि यदि रूस इस पर अमल नहीं करता, तो अमेरिका और उसके सहयोगी नए प्रतिबंध लगाएंगे।

 

रूस ने युद्धविराम का किया इनकार, क्रेमलिन का तर्क-'यूक्रेन को मिलेगा फायदा'
हालांकि, रूस ने इस युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने एक अमेरिकी चैनल को बताया कि 30 दिन का युद्धविराम “कीव के पक्ष में झुका हुआ” होगा, इसलिए रूस इसके लिए तैयार नहीं है। ज़ेलेंस्की ने रूस द्वारा अब तक घोषित आंशिक युद्धविराम को “नाटकीय दिखावा” करार देते हुए कहा कि अभी भी मोर्चे पर हमले जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News