US में एक दिन में रिकार्ड मौतों के बाद ट्रंप ने कहा- आने वाले दो हफ्ते बेहद कठिन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:22 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे। ट्रम्प का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या एक से दो लाख तक पहुंच सकती है।

ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो डेढ़ से दो करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के अंदर 865 मौतें हुई हैं। अमेरिका में एक दिन में हुई मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। 

ट्रम्प ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें।’ उन्होंने कहा, ‘हमें बेहद मुश्किल दो हफ्तों का सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी। लेकिन ये दो हफ्ते बहुत ...बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News